.

डी एम ने किया प्रस्तावित आजमगढ़-मऊ फोर लेन का निरीक्षण


आज़मगढ़ 14 अप्रैल 2016--  जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज आजमगढ़ से मऊ तक बनने वाली फोरलेन सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इसके निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वाले विद्युत पोलों को हटाने तथा पेड़ों को काटने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि सड़को के मध्य से 40-40 फीट दोनों तरफ की जमीन की फीते के द्वारा नाप करायी गयी इसके अन्दर आने वाले मकान के स्वामियों को नोटिस दे दी गयी है और उनसे कहा गया है कि अवैध अतिक्रमण को स्वंय हटा ले नही तो प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे जो कार्य वर्तमान मे कराये जा रहे है उन्हे रोकने के लिए अधि0 अभियन्ताा नगरपालिका और अन्य संस्थाओं को निर्देश दिया। अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत पोलों को दो दिन के अन्दर हटाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार वन विभाक को निर्देशित किया कि 40-40 फीट के अन्दर पड़ने वाले समस्त पेड़ो की कटाई कराये ताकि फोरलेन सड़क बनाने की कार्यवाही शुरू  हो सकें। उन्होने अधिशासी अभियन्ताा पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराये। इस अवसर पर सम्बन्धित ठेकेदार सचिन को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे गड्ढ़े को पाटकर अधिक से अधिक जे0सी0बी0 मशीनों को लगाकर युद्धस्तर से कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि इस सड़क के बन जाने से जनपद का विकास होगा। और फैक्ट्रियां लगाने के लिए यहा लोग आयेगे और रोजगार के अवसर सुलभ होगें। उन्होने बताया कि फोरलेन सड़क सुखदेव पहलवान की मूर्ति हरवंशपुर से बनायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया कि प्रथम फेज 6 कि0मी0 का निर्माण फोरलेन सड़क का निर्माण दो माह के अन्दर पूर्ण करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, अधि0 अभियन्ता विद्युत ए0के0 पाण्डेय, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी मिथिलेश कुमार, प्रभागीय लागिंग प्रबन्धक(डी0एल0एम0) अरविन्द कुमार, नगर पालिका के लाल बहादुर यादव तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment