आजमगढ़ जनपद में लगातार हो रही लूट व वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी सिधारी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वाहन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य आ रहे है। इस सूचनापर सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गयेऔर उन्होंने लूट व चोरी की तमाम घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 14 बाइक बरामद किया। बरामद बाइक में आजमगढ़ ,जौनपुर, अम्बेडकर नगर जनपद के साथ ही पंजाब के नंबरों की बाइक शामिल है।
पकड़े गये आरोपियों में जय हिन्द जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निववासी है जबकि दूसरा लूटेरा शंकर जायसवाल जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव का निवासी है। पुलिस अब इनसे इनके और साथियों के बारे में पूछताछ कर पता लगा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment