.

दो वाहन लूटेरे गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद


आजमगढ़। जिले की सिधारी थाना पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन लूटेरे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट व चोरी की कुल 14 मोटर साईकिल बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है और उसका कहना है कि अब लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
आजमगढ़ जनपद में लगातार हो रही लूट व वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी सिधारी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वाहन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य आ रहे है। इस सूचनापर सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गयेऔर उन्होंने लूट व चोरी की तमाम घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 14 बाइक बरामद किया। बरामद बाइक में आजमगढ़ ,जौनपुर, अम्बेडकर नगर जनपद के साथ ही पंजाब के नंबरों की बाइक शामिल है।
पकड़े गये आरोपियों में जय हिन्द जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निववासी है जबकि दूसरा लूटेरा शंकर जायसवाल जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव का निवासी है। पुलिस अब इनसे इनके और साथियों के बारे में पूछताछ कर पता लगा रही है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment