.

नजरआयी आई पी एल में आजमगढ़ की चमक


आजमगढ़ : आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब मैदान में उतरी तो बेहतर खेल की उम्मीद थी। रॉयल चैलेंजर्स ने उम्मीद के मुताबिक धमाकेदार प्रदर्शन किया। कोहली और डिविलयर्स की शानदार पारी के बाद आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के सरफराज जब मैदान में उतरे तो अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। सरफराज ने 10 गेंदों पर 35 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि आजमगढ़ के प्रवीण दुबे को पदार्पण का मौका न मिलने से कुछ लोग निराश भी नजर आये।बता दें कि आईपीएल सीजन नौ में जिले के तीन खिलाड़ी सरफराज, इकबाल अब्दुल्ला और प्रवीण दुबे खेल रहे है। तीनों एक ही टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य हैं।
सरफराज की प्रतिभा को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले ही मैंच में उन्हें मौका दिया। ओपनर क्रिस गेल के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम को तेज शुरूआत दी लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद आये शेन वाटसन भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ गेंद में 19 रन बनाकर चलते बने। एबी डीविलियर्स 82 रन के आउट होने के बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टीम का स्कोर सवा दौ सौ के पार जायेगा। कारण था कि क्रीज पर सरफराज और केदार जाधव जैसे नये बल्लेबाज थे लेकिन सरफराज ने पारी की शुरूआत वहीं से की जहां पिछले सीजन में छोड़ा था। उन्होंने पारी के 19 वें ओवर में तेज गेदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेद पर चार चौके और एक छक्का जड़कर न केवल लोगों को रोमांच से भर दिया बल्कि टीम का स्कोर 200 के पर पहुंचाया। इसके बाद आखिरी ओवर में सरफराज ने बांग्लादेशी गेदबाज मुस्तफिर को एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम का स्कोर 227 रन तक पहुंचा दिया।
सरफराज के हर शाट पर जिले के लोग झूमते नजर आये। सरफराज की इस पारी की बैंगलोर की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कारण कि सनराइजर हैदराबाद के कप्तान ने ओपनिंग करते हुए 25 गेंदो में जिस तरह से 58 रन की पारी खेली उसे 227 रन का स्कोर भी छोटा लगने लगा था। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज लंबे टार्गेट और रन औसत के दबाव में बड़े शाट खेलने के चक्कर में आउट हुए। लेकिन पिछले सीजन में जोरदार प्रदर्शन के बाद भी इकबाल अब्दुल्ला को टीम में जगह न मिलने और प्रवीण को पदार्पण का अवसर न मिलने से जिले के लोग निराश दिखे।
वैसे ओस्ट्रेलिया के सुपर  ऑलराउंडर शेन वॉटसन भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान से इतना प्रभावित हैं कि वॉटसन का कहना है कि सरफराज बेहतरीन बल्लेबाज है जिसका अपने शॉट पर शानदार नियंत्रण है। मंगलवार (12 अप्रैल) रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने 10 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वॉटसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह बेहतरीन युवा खिलाड़ी है और इसमें कोई शक नहीं कि इस तरह के शॉट पर उसने बेहद कड़ी मेहनत की है। उसका शॉट पर जिस तरह का नियंत्रण है, इससे पहले कभी उसके जैसी युवा प्रतिभा नहीं देखी। यह दिखाता है कि उसने बेहद अभ्यास किया है और आज रात हमने यह देखा।’’ वॉटसन ने साथ ही कहा कि एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद है। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने मंगलवार (12 अप्रैल) रात सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘आज रात मैंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक का नजारा देखा। पूरी पारी में नहीं लगा कि वह बिलकुल भी जोखिम उठा रहा है। बैकफुट पर छक्के के लिए खेला गया उसका शॉट बेजोड़ था और उसने इसे इतनी आसानी से किया कि देखकर मजा आ गया।’
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment