आजमगढ़ : जिले में बढ़ते तापमान के चलते खेतों में आग का तांडव भी जारी है। तेज पछुआं हवा आग में घी का कार्य कर रही है। 24 घंटे के भीतर महराजगंज क्षेत्र में हुई अगलगी की दो घटनाओं में 31 परिवारों की गृहस्थी खाक में तब्दील हो गई। एक घटना में डेढ़ वर्षीय बालक व एक मवेशी की झुलस कर मौत हो गई। वहीं एक गरीब के आजीविका का साधन रही गुमटी व भवन निर्माण के लिए खेत बेचकर जुटाई गई 80 हजार नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। कई स्थानों पर फसलों के जलने से किसानों की मेहनत भी खाक हो गई। महराजगंज : क्षेत्र के अराजी गुलाम रसूल (जजमन जोत) गांव में बुधवार को दिन में करीब दस बजे भोजन बनाने के बाद चूल्हे में सुलग रही आग से गांव के रामानंद उर्फ नंदा वर्मा के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग फैली और गांव के लालबिहारी, चंद्रबली, लालचंद, संतोष, योगेंद्र, मुकेश, दिनेश, हरिकेश, हरिराम, मेंहदी हसन, मजीर, लालमणि, हरिहर, हरिशंकर सहित 17 परिवारों की कुल 48 मड़इयां खाक हो गई। गांव के लालचंद, लालजी व श्रृंगारी देवी के पक्के मकान भी आग की चपेट में आ गए। दुखद यह कि इस घटना के दौरान गांव के लोग आग बुझाने में जुटे थे। उसी समय लालचंद का डेढ़ वर्षीय पुत्र शिमव आग के भय से अपने पक्के मकान में चला गया और आग की चपेट में आ जाने से झुलस कर उसने दम तोड़ दिया। वहीं योगेन्द्र यादव की एक भैंस झुलस कर मर गई जबकि पड़िया गंभीर रूप से झुलसी है। अगलगी की घटना में गांव के मजीद के आजीविका का साधन रही पान की गुमटी तथा घर के निर्माण हेतु खेत बेचकर जुटाए गए 80 हजार रुपये भी आग की भेट चल गए।
घटना की सूचना पाकर राज्यमंत्री वसीम अहमद, क्षेत्रीय खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार यादव व एसडीएम सगड़ी भी मौके पर पहुंच गए। राज्यमंत्री वसीम अहमद ने पीड़ित परिवारों को 25-25 सौ रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया। इस घटना में लाखों की क्षति आंकी गई है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इसी थाना क्षेत्र के अराजी शंकरपुर की दलित बस्ती में मंगलवार की रात करीब आठ बजे भोजन बनाते समय चूल्हे से उठी ¨चगारी के चलते बस्ती के रामरूप के मड़ई में आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण करते हुए गांव के रामनिवास, जितेन्द्र, श्रवण, संजय, संत विजय, हरिश्चंद्र, लालचंद, रामनयन, हरिनरायन, सावित्री, कुसुम, रमेश, पल्टन सहित 14 परिवारों की गृहस्थी को बर्बाद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। इस घटना में लगभग आठ लाख की क्षति आंकी गई है। बोंगरिया : तरवां थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते गांव के रघु राम की रिहायशी मड़ई व आजीविका का साधन रही गुमटी धू-धू कर जलने लगी। रघुराम के घर के पास मड़ाई के लिए रखा कुबेर राम का 100 बोझ गेहूं भी आग की चपेट में आ गया। इस घटना में गुमटी रखी दो हजार नकदी भी जल गई। यहां लगभग 70 हजार की क्षति आंकी गई है।¨बद्राबाजार : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते गांव के बद्री चौहान के नलकूप के पास स्थित मड़ई जिसमें खाद्यान्न व भूसा आदि रखा गया था जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। यहां लगभग 50 हजार की क्षति आंकी गई है। सगड़ी : रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे गेहूं की मड़ाई के दौरान अचानक वहां रखे गए गेहूं के बोझ में आग लग गई। इस घटना में गांव की अतवारी देवी पत्नी स्व. तिलकराज का लगभग 200 बोझ गेहूं जलकर खाक हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment