.

अग्निकांड पीड़ितों को दो दिन में मुआवजा देने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


आज़मगढ़ 14 अप्रैल 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जनपद में हो रही आगजनी से हुए नुकसान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने समस्त तहसीलदारों से क्रमवार आगजनी से हुए फसल एवं जनधन की कितनी हानि हुई तथा उन्हे कितने का मुआवजा दिया जायेगा इसकी जानकारी ली । उसके नुकसान के आकलन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिस व्यक्ति का जितना नुकसान हुआ है उसे दो दिन के अन्दर मुआवजा देने का निर्देश दिया। जिन जगहों पर जनहानि हुई है 4 लाख रूपये मृतकों के आश्रितों को देने का निर्देश दिया। अग्निकांड से मकान, बर्तन और कपड़े के नुकसान तत्काल अनुमन्य सहायता देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मुआवजा देने में किसी भी प्रकार की ढि़लाई और बिलम्ब नही होना चाहिए। फसल के हुए नुकसान पर सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि दो दिन के अन्दर फसल के नुकसान का मुआवजा देकर अवगत कराये। एस0एफ0ओ0 को निर्देशित किया कि महराजगंज थाना क्षेत्र में हो रही अग्निकांड के दृष्टिगत वहा पर एक अग्निशमन वाहन स्थाई रूप से देने का आदेश दिया ताकि अग्निकांड के समय आग पर काबू पाया जा सकंे। तहसीलदारों को निर्देश दिया कि आग लगी व मृत्यु की घटना पर मौके पर पहुॅचकर वस्तुस्थिति से कैम्प कार्यालय को अवगत कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के 38 गांवांे में अग्निकांड से जले हुए मकान, कपड़ा, बर्तन से प्रभावित 107 किसानों को 18 लाख 35 हजार 2 सौ रूपया देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 27 लाख रूपये टी0आर0-27 से निकाल तत्काल तहसीलों को भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बृजेश कुमार तथा समस्त तहसीलों के तहसीलदार व आपदा बाबू राधेश्याम तिवारी उपस्थित थें। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment