.

भरी दोपहर हुई मुटभेड में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का पारीपट्टी गांव गुरूवार को गोलियों की तड़ तडा़हाड़ से गूंज उठा। पुलिस और बदमाशों के बीच आधे घंटे तक हुई गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इस दौरान आंसू गैस का भी प्रयोग किया गया। अंत में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में गोली और असलहे बरामद होने की सूचना है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। वैसे पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने दो बदमाशों के पकड़े जाने की बात स्वीकार की है।
बतातें है कि पुलिस ने बुधवार को एक बादमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे। बदमाश द्वारा बताये गये कुछ मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाये गये थे। गुरूवार को कुछ बदमाशों का लोकेशन पुलिस ने जीयनपुर के पारी पट्टी में ट्रेस किया। इसके बाद महराजंगज, बिलरियागंज, जीयनपुर, रौनापार थाने की पुलिस को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने सतर्क किया और स्वयं क्राइमब्राच के साथ मौके के लिए रवाना हो गये। उधर बदमाश पारीपट्टी गांव पोखरे के पास मंदिर के करीब पुजारी विश्वनाथ पुत्र खदेरन से चटाई मांग कर आराम से बैठे थे। उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी कि पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस कर चुकी है। दोपहर करीब 12.40 बजे चारो थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एएसपी के नेतृत्व में मंदिर और आसपास के क्षेत्र को घेर लिया। एएसपी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये बदमाशों को आत्मसमपर्ण करने की हिदायत दी लेकिन वे पुजारी की कुटी में घुस गये। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फाइरिंग शुरू की। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। इसी बीच एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जिला मुख्यालय  ला कर पूछताछ कर रही है । इस दौरन पुलिस ने पुजारी से भी पूछताछ की  लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक मुटभेड़ में पकडे गए पकडे  गए अपराधी मोस्ट वांटेड हैं । इस मामले में पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र का कहना है कि दो बदमाश पकड़े गये है उनसे पूछताछ चल रही है। इससे ज्यादा कुछ और बताने में अभी वे अक्षम है। बदमाशों से पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद है। वहीं पुजारी का कहना है कि दोनों बदमाश 11.45 बजे उसके पास आकर चटाई मांगे थे। उसे लगा की राहगीर है थके होंगे इसलिए चटाई दे दिया। इससे अधिक उसे कुछ पता नहीं है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment