.

भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया बाबा साहब की जयंती


आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने रोडवेज़ स्थित जिला कार्यालय पर डॉ भीम रॉव अम्बेडकर जी के 125 वीं जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर भाजपा कार्यालय पर बाबा साहब के जीवन व कार्यो पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी तथा दलित नेता व जिला कार्यालय प्रभारी जनार्दन प्रसाद बागी द्वारा लोकगीत की भी प्रस्तुति हुई।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण तिवारी ने बाबा साहब पर अपना विचार रखते हुए कहा की बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने लन्दन से अपनी शिक्षा पूरी की तथा भारत देश में प्रथम कानून मंत्री बने। बाबा साहब का जीवन संघर्षो से भरा रहा भारत देश का संविधान बाबा साहब डॉ भीम रॉव अम्बेडकर जी की ही देन है वह अपने पुरे जीवन भर दलितों ,शोषितों व गरीबों के लिए संघर्ष करते रहें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार के अथक प्रयासों से आज संयुक्त राष्ट्र में भी बाबा साहब की 125वीं जयंती मनायी जा रही है, केंद्र सरकार ने डॉ साहब से जुड़े हुए पांच स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया है जिसमे उनका जन्म स्थल,उनका दीक्षा स्थल,उनका शिक्षा स्थल,महापरिनिर्वाण स्थल व उनका अंतिम संस्कार स्थल शामिल है।
केंद्र सरकार दलित वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओ को लागू कर रही है जिसमे दलित महिलाओ को रोजगार देने लायक बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये , दलित वर्ग को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर 3 लाख की सहायता दिया जाना व आई आई टी में दलित विद्यार्थियो के लिए निःशुल्क शिक्षा दिया जाना शामिल है।
जिला मंत्री विक्रम पटेल ने कहा की आज के दिन से लगातार 16 अप्रैल तक भाजपा समरसता दिवस के रूप में बाबा साहब की जयंती को मनायेगी दलित भाइयो के बीच में जाकर केंद्र सरकार द्वारा दलितों के लिए किये जा रहे कार्यो को बताएगी व बाबा साहब के जन्मदिन को धूम धाम से मनाती रहेगी।
विचार गोष्ठी को डॉ श्याम नारायण सिंह, प्रेम प्रकाश राय ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर दलित नेता व भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी जनार्दन प्रसाद उर्फ़ बागी को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ श्यामनारायन सिंह,जिला मंत्री विक्रम सिंह पटेल,मण्डल अध्यक्ष पल्हनी अशोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष हाफिजपुर डॉ महेंद्र नाथ श्रीवास्तव,गोपाल अग्रवाल, बृजेश यादव,डॉ बालचंद यादव, राजेन्द्र सोनकर,राजीव बर्नवास,भाजयुमो जिला मंत्री प्रशांत सिंह,कुशल सिंह गौतम,अर्पित अग्रवाल,वरुण राय,शिव शम्भू पाठक, गौरव राय,रामफेर चौहान,अजय भारती आदि  उपस्थित थे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment