.

एक भी बच्चा पोलियों खुराक से छूटने न पाये-डीएम

आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित नही होना चाहिए। सभी  विकास खण्डों में पोलियो की वैक्सीन पिलाने में कोई बच्चा छूटना नही चाहिए। उन्होने मिशन इन्द्र धनुष की समीक्षा में कहा कि बच्चों के टीकाकरण में डाक्टर और अन्य स्टाफ लापरवाही न करें नही तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हुए कार्य को समय से पूर्ण काराये। जिलाधिकारी ने  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा डाक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजो के  साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए तथा यह भी निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के उपर नियन्त्रण रखे। यदि किसी को इसमें कोई  परेशानी आती है तो वह स्वंय मुझे अवगत कराये। नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 20 अप्रैल तक पल्स पोलियो की खुराक 0 से 5 वर्ष तक घर-घर बच्चों को पिलायी जायेगी। इसमें टी0ओ0पी0वी0 वैक्सीन यूज किया जायेगा। इसके बाद 25 अप्रैल 2016 को बी0आ0पी0वी0 बैक्सीन प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षिका महिला अस्पताल डा0 अमिता अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अहमद, डा0 चन्द्रेश चन्दा्र, यूनीसेफ के शेषनाथ सिंह, डा0 गुन्ता सहित पूरे जनपद के डाक्टर उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment