.

मुबारकपुर में धार्मिक ग्रन्थ को लेकर बवाल, स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में




मुबारकपुर/आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की 4 बजे शाम तक सब कुछ अच्छा चल रहा था न जाने किसकी नजर लग गयी कि दोना पत्तल  में धर्म ग्रन्थ से सम्बंधित लेख को लेकर  एक समुदाय के लोग एकाएक सड़क पर आ गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि धड़ाधड़ दुकानें बन्द होने लगी। नगर पालिका परिसर व एक दूकान में  कुछ लोग घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। स्थानीय पुलिस ने  स्थिति की नजाकत को भांप  उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाते ही जिले के सभी  प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचे और शान्ति कायम करने के लिए माईक से अपील करते रहे ।  प्रशासनिक अधिकारी  लाख समझा रहे थे लेकिन भीड़ अपने जिद के आगे एक न सुन रही थी  ।  प्रशासन ने सुझबुझ का परिचय देते हुए उन्हें कानून के दायरे में रखने का बखूबी प्रयास किया । वर्तमान   समय में   स्थिति तनावपूर्ण  है और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। शाम 4 बजे के बाद घटित इस घटना के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जब तह मे जाने की बात किया तो पता चला कि दोना पत्तल में प्रयुक्त कागज़ पर एक धार्मिक ग्रन्थ  के कुछ अवशेष को लेकर माहौल खराब करने का प्रयास हुआ है । जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र अपने सभी  सहयोगी साथियों के साथ मौके पर रहकर कैम्प किये हुए हैं। इस समय स्थिति नियन्त्रण में तो है लेकिन तनावपूर्ण स्थिति में है। कमिश्नर आर0 पी0 गोस्वामी, डीआईजी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment