.

.

.

.
.

उत्पीड़न पर लामबन्द हुआ लेखपाल संघ


आजमगढ़। उ0 प्र0 लेखपाल संघ की सदर तहसील सभागार  में शनिवार को जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सगड़ी तहसील में कार्यरत लेखपाल विन्ध्याचल यादव के दरवाजे पर अधिवक्ता राधेश्याम यादव द्वारा नाबदान बहाने के मामले में अधिवक्ता संघ द्वारा शासन-प्रशासन पर दबाव डाल लेखपाल को उत्पीड़ित किये जाने की आलोचना की गयी।
बैठक में लेखपाल विन्ध्याचल यादव का उत्पीड़न रोकने की माँग करते हुए संघ ने चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न नहीं रूका तो सभी  लेखपाल तहसील दिवस, समाधान दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
संघ ने मार्च का बकाया वेतन सहित अन्य दोषों की भरपाई  की भी माँग की।
बैठक में पंकज अस्थाना, रामानुज लाल, विन्ध्याचल यादव, अरूण गुप्ता, अमित पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्र, जितेन्द्र सिंह, कमल कुमार बिन्द, बहाऊ  राम, नरेन्द्र यादव, रामप्यारे यादव, सुनील कुमार चौधरी, ज्ञानचन्द सिंह, अनिल सिंह, गोविन्द लाल आदि संघ के पदाधिकारी व लेखपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment