
आजमगढ़.: दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत से नाराज परिजनों ने रविवार को अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद शव लेकर थाने पहुंच गये जहां जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में घंटों पंचायत हुई तब जाकर मामला शांत हुआ।>बता दें कि बदरह थाना क्षेत्र के सिसरेड़ी गांव निवासी अरविंद सरोज 28 पुत्र जैनू बोलेरो चलाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था। 22 अप्रैल को वह बारात से लौट रहा था तभी गांव के पास बोलेरों की ट्रक से टक्कर हो गयी थी। दुर्घटना में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे स्थानीय पीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। आर्थिक तंगी के कारण परिवार के लोग उसे हायर सेंटर ले जाने के बजाय बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां चिकित्सक द्वारा परिजनों की सहमति से घायल का आपरेशन किया गया लेकिन रविवार की भोर में उसकी मौत हो गयी। इससे आक्रोशित परिवार के लोग अस्पताल पर जमकर हंगामा किये। इसके बाद शव लेकर बरदह थाने पहुंच गये। जानकारी होने पर ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना, पूर्व सांसद दरोगा सरोज भी थाने पहुंचे। परिजन लगातार चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। दोनों प्रतिनिधियों ने उन्हें समझाया तो वे शांत हुए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment