चक्रपानपुर (आजमगढ़) : होमियोपैथी के जनक हैनीमैन की जयंती के अवसर पर रविवार की सुबह दस से चार बजे तक विकास खंड जहानागंज के कनैला गांव स्थित महापंडित राहुल सांकृत्यायन जनपुस्तकालय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन राहुल बहुआयामी शोध संस्थान एवं भारत रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में में किया गया।
शिविर में होमियोपैथी के नौ डाक्टरों की टीम ने कनैला सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों मरीजों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया। मरीजों को एडवेनबायोटेक प्राइवेट लिमिटेड व विजल होमियोफार्मा के सेल्स आफिसर अमित विश्वकर्मा व देवी प्रसाद तिवारी की तरफ से निशुल्क दवा वितरित की गई। डाक्टर की टीम में डा. राजीव पांडेय, डा. देवेश दुबे, डा. नेहा दुबे, डा. पूजा पांडेय, डा. शादाब खान, डा. वरुण चौबे, डा. रणधीर ¨सह, डा. मनीष यादव, डा. संतोष ¨सह, डा. दिनकर राय आदि शामिल थे। शिविर के समापन पर डाक्टर टीम द्वारा पुस्तकालय पर पूर्व में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2015 के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगिता में हिमांशु प्रजापति को प्रथम, अवनीश कुमार को द्वितीय व मांसी को तृतीय स्थान मिला। श्रेयांस पांडेय को विशेष स्थान हासिल हुआ। इस अवसर पर विनोद पांडेय, दुर्गा प्रसाद पांडेय, राजनाथ पांडेय, मेंहदी हसन, संतोष दुबे, कृष्णकांत पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अर¨वद वर्मा उपस्थित थे

Blogger Comment
Facebook Comment