.

.

.

.
.

आग की विनाशलीला में नौ परिवारों की पूरी गृहस्थी खाक

 

आजमगढ़ : जिले के दीदारगंज, निजामाबाद थाना व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आग की विनाशलीला में नौ परिवारों की पूरी गृहस्थी खाक हो गई। इन घटनाओं में लगभग 33 लाख की क्षति आंकी गई है। ग्रामीणों की मदद से तीनों स्थानों पर आग बुझाई जा सकी। दो स्थानों पर आग बुझने के बाद अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचा। दीदारगंज : क्षेत्र के पुष्पनगर गांव के पश्चिमी सिवान में कंबाइन मशीन से काटी गई गेहूं की फसल के बाद खेत में छूटे फसल के अवशेष में रविवार को दिन में किसी ने आग लगा दी। हवा के चलते आग फैली और पूर्वी छोर पर स्थित आबादी की ओर बढ़ने लगी। देखते ही देखते गांव के रामचंदर, हरेंद्र, शिवचंद्र व महेंद्र पुत्रगण स्व. खेलावन यादव की गृहस्थी धू-धू कर जलने लगी। तेज हवा के कारण आग चारों भाइयों के पड़ोसी राजदेव यादव व रामनाथ यादव के भी घरों को अपनी चपेट में ले ली। अगलगी की खबर पाकर पड़ोसी गांव बुंदा, मीर अहमदपुर तिलक व मतलूबपुर गांव के लोग भी मौके पर जुटे और काफी मशक्कत के बाद लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लगभग पांच दर्जन पेड़ व लगभग दो दर्जन उपलों के ढेर पूरी तरह जल गए। आधा दर्जन परिवार के लोगों के शरीर पर मौजूद कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचाया जा सका। इस घटना में लगभग तीस लाख की क्षति आंकी गई है। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से गांव के हाजी लुकमान पुत्र युसुफ के घर में आग की लपटें उठने लगी। तेज हवा के चलते पड़ोसी लियाकत पुत्र निजामुद्दीन के तीन मंजिले भवन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। गांव में स्थित मस्जिद से किए गए ऐलान के बाद गांव के लोग आग बुझाने में जुटे। सूचना पाकर फरिहां चौकी प्रभारी भी अपने सहयोगियों के साथ गांव में पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुटी नागरिक पुलिस के प्रयास की सराहना की। यहां लगभग दो लाख की क्षति आंकी गई है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर बुदकिया गांव में रविवार की दोपहर करीब तीन बजे अबूझ हाल में लगी आग के चलते गांव के रामाश्रय पुत्र बाबूलाल के पांच मड़हे व कच्चा मकान पूरी तरह जल गए। यहां भी ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। इस घटना लगभग एक लाख की क्षति आंकी गई है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment