आजमगढ़। जिला काँग्रेस क मेटी के अध्यक्ष हवलदार सिंह ने बताया कि प्रदेश काँग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं एवं छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार एवं प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और गुण्डाराज के विरोध में 05 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल एवं जनसभाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि 14 अप्रैल को निजामाबाद विधान सभा के भटवा की मस्जिद स्थान पर, 08 अप्रैल को अतरौलिया विधान सभ के मदियापार बाजार, 13 अप्रैल को सगड़ी विधान सभा के चुनहवा बाजार, 12 अप्रैल लालगंज विधानसभा के ठेकमाँ बाजार, 11 अप्रैल मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी बाजार, 10 अप्रैल सदर विधान सभा के जुनेदगंज बाजार, 15 अप्रैल गोपालपुर विधान सभा के सरदहाँ रोडवेज बाईपास, 13 अप्रैल दीदारगंज विधान सभा के नन्दाव बाजार, एवं 10 अप्रैल को फूलपुर विधान सभा के कटार चौराहा (बिलार मऊ) में चौपाल एवं जनसभा आयोजित की गयी है।
जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि 14 अप्रैल को निजामाबाद विधान सभा के भटवा की मस्जिद स्थान पर, 08 अप्रैल को अतरौलिया विधान सभ के मदियापार बाजार, 13 अप्रैल को सगड़ी विधान सभा के चुनहवा बाजार, 12 अप्रैल लालगंज विधानसभा के ठेकमाँ बाजार, 11 अप्रैल मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी बाजार, 10 अप्रैल सदर विधान सभा के जुनेदगंज बाजार, 15 अप्रैल गोपालपुर विधान सभा के सरदहाँ रोडवेज बाईपास, 13 अप्रैल दीदारगंज विधान सभा के नन्दाव बाजार, एवं 10 अप्रैल को फूलपुर विधान सभा के कटार चौराहा (बिलार मऊ) में चौपाल एवं जनसभा आयोजित की गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment