.

केशव प्रसाद मौर्या के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपाईयों ने मनाई खुशियां


आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के  शीर्ष नेतृत्व के द्वारा फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष नामित किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने रोडवेज़ स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ो के साथ सिविल लाइन्स इलाके में जुलुस निकालकर एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी व राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवा तुर्क ,जुझारु व संघर्षशील नेता ,फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य जी को प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है इससे आजमगढ़ जनपद के सभी कार्यकर्ता उत्साहित है हमे पूरा विश्वास है की केशव प्रसाद मौर्या जी के नेतृत्व में हम 2017 विधानसभा चुनाव को पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू(महाप्रधान),भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल,अभिषेक जायसवाल दीनू, पंकज सिंह कौशिक,अशोक सिंह,विक्रम पटेल,सुरेश शर्मा,सुनील मिश्रा, धनंजय राय मुन्ना,विनय गुप्ता,अवनीश राय,रजनीश श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव,ललित द्विवेदी,गणेश शंकर मिश्र,अवनीश चतुर्वेदी,डॉ बालचंद यादव, धर्मवीर चौहान,परमवीर चौहान व दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment