अमेरिकन फ्राइड चिकन तथा अमेरिकन पिज़्ज़ा ब्रांड रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
आजमगढ़: 03 अप्रैल 2016 : अराजीबाग स्थित ब्र्ह्मस्थांन पुलिस चौकी के सामने ए एफ सी (अमेरिकन फ्राइड चिकन ) तथा अमेरिकन पिज़्ज़ा ब्रांड का हफ्सा क्रिएशन्स लिनिटेड के बैनर तले फ्रैंचाइज़ी रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ राजय मंत्री नफीस अहमद ने फीता काट कर किया। गौरतलब है कि आजमगढ़ में यह अपने तरह का पहला ब्रांडेड रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के संचालक अबु तालिब आज़मी और मिर्ज़ा फजले रब ने बताया की अच्छे खान पान की सुविधा अब आजमगढ़ में भी उपलब्ध रहेगी। भारत में ए ऍफ़ सी की विभिन्न राज्यों जैसे आंध्रप्रदेश , चंडीगढ़ , हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु , राजस्थान , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , पंजाब , उत्तराखंड तथा बंगाल में 100 से ज्यादा शाखाएं मौजूद हैं। पूर्वांचल में लखनऊ, गोरखपुर के बाद अब आजमगढ़ में भी स्थापित हो गयी है। सभी जगहों पर कंपनी के उत्पाद अपनी क्वालिटी व स्वाद के चलते लोकप्रिय रहे हैं। नॉन वेज खासकर चिकेन , फिश, खाने वालों के लिए यह बेहतरीन जगह साबित होगी क्योंकि यहाँ नॉन वेज व्यंजन विशेष मानक से तैयार किये जाते हैं। इसके अलावा फ़ास्ट फ़ूड के शौकीनों के लिए अमेरिकन पिज़्ज़ा की कई वैरायटी उपलब्ध है। उद्घाटन के बाद राज्य मंत्री नफीस अहमद ने प्रतिष्ठान का अवलोकन करते हुए कहा की बड़ी ख़ुशी की बात है की इस रस्टोरेंट के खुलने से यहाँ के लोगों को महानगरों की तरह ही सुविधा के साथ अच्छा जायका मिलेगा। उन्होंने इसके लिए संस्थापकों को बधाई दी।
उद्घाटन के अवसर पर प्रमोद यादव , विजय यादव , अबु ज़फर आज़मी, मोअज्जम खान मामा , मोहम्मद असफर , अबु बकर , अबु नसर , ओम अग्रवाल , वरुण राय आदि के साथ भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Blogger Comment
Facebook Comment