.

.

.

.
.

एस डी एम ने बांटे बच्चों में परीक्षाफल

बूढ़नपुर (आजमगढ़) :  गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोयलसा व कौड़िया में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर रामगोपाल सिंह ने अंकपत्र वितरण किया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे शासन की मंशा यह है कि बच्चों के मन में शिक्षा व स्कूल के प्रति रुचि पैदा होगी। इससे उन्हें एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में स्कूल तक लाने में मदद मिलेगी। साथ ही नए बच्चे स्कूल में उत्सव को देखकर आकर्षित होंगे। विभाग शिक्षा हासिल कर रहे बच्चों को विद्यालय तक लाने की योजना पर काम कर रहा है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक लालसा राम व महाबीर प्रसाद, इंद्रदेव राजभर, छठ्ठू राम, निधि श्रीवास्तव, रामबहादुर, दिलीप पांडेय, एबीआरसी राघवशरण सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment