.

.

.

.
.

समाज का दर्पण है साहित्य - बीडी. नकवी

आजमगढ़। सरायमीर के उत्तर में स्थित विश्व प्रसिद्ध मदरसतुल इस्लाह में तीन दिवसीय छात्र सेमिनार का समापन 31 मार्च को छठे और अंतिम कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल्लाह कासमी की दुआ के साथ हुआ। छठा कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चला जिसकी अध्यक्षता मौलाना अबुल फैज इस्लाही और संचालन मौलाना मोहम्मद अजहर इस्लाही ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज मोहम्मद राशिद की तिलावते कुरान मजीद से हुई। छात्रों ने विषय अरबी भाषा और साहित्य पर शोध प्रस्तुत किए और प्रोग्राम के अंत में उर्दू भाषा और साहित्य एवं अरबी भाषा और साहित्य के विषय पर शोध प्रस्तुत कर अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। चौथी बैठक फेमली जज बीडी नकवी  की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का संचालन मौलाना जमील अहमद कासमी ने किया।  जबकि मुख्य अतिथि नियाज दाऊदी पूर्व प्रिंसिपल शिब्ली इंटर कॉलेज रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश बीडी नकवी ने छात्रों को कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है जिस आईने में वह अपने इतिहास को देख सकता है। उर्दू भाषा और साहित्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आजादी में उर्दू भाषा का बहुत बड़ा रोल है और उर्दू भाषा राष्ट्रीय एकता का जीता जागता उदाहरण है। मगर दु:ख कि इसके असर को खत्म करने की कोशिश की जा रही है और इसे एक विशेष संप्रदाय की भाषा से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि ज्ञान को एक पैशन (जूनून) की तरह लिजिए और ज्ञान की महफिलों में बैठ कर ज्ञान प्राप्त कीजिए । क्योंकि जिन विषयों पर कुछ मेहनत के बाद जानकारी होती है वह कभी-कभी केवल एक महफिल में बैठ कर प्राप्त हो जाती है। मुझे खुशी होगी कि छात्र यहाँ से स्नातक होकर आर्थिक क्षेत्र में भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कमर कसे रहें। उर्दू भाषा और साहित्य के विषय पर प्रथम स्थान मोहम्मद अबुजर रांची ने दूसरा स्थान अबू सुफियान लतीफ बिहारी ने जबकि तीसरे स्थान को अबुलकैस बीनापारा ने प्राप्त किया। अरबी भाषा और साहित्य के विषय पर पहला स्थान उमर अशरफ कमरावां दूसरा स्थान सद्दाम हुसैन नेपाल और तीसरा स्थान अजीरुर्रहमान मुंडियार ने प्राप्त किया। अंत में सेमीनार संयोजक मौलाना उमर असलम इस्लाही, प्रधानाचार्य मौलाना सरफराज इस्लाही ने सभी अतिथियों व भागीदारों का हार्दिक धन्यवाद किया। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment