.

.

.

.
.

पशु चोरों के आंतक से नाराज ग्रामीण,सीओं को सौपा ज्ञापन

देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी कुबेर शुक्ला व राजेश शुक्ला ने गुरूवार को क्षेत्राधिकारी एसपी तोमर को एक ज्ञापन देकर आये दिन क्षेत्र में हो रहे पशु चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की। क्षेत्राधिकारी ने एसएचओ देवगांव को कार्यवाही करने व अपराधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। पिछले 6 माह से लालगंज क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक चरम पर है। ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में पशु चोर असलहे से लैस होकर घटना को अंजाम देते हैं। अगर इस बाबत कोई इनके कार्य में बाधा डालता है तो उससे मारपीट भी हो जाती है। जिसका उदाहरण गोवर्धनपुर गांव सहित दर्जनों घटना से लगाया जा सकता है। पीड़ितों की तहरीर व दबाव पर पुलिस मुकदमा तो दर्ज करती है किन्तु किसी भी घटना का पदार्फाश अबतक नहीं हो पाया। राष्टीय चेतना मंच के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने क्षेत्राधिकारी से ज्ञापन देकर मांग की कि इस तरह की पशु चोरियों पर प्रशासन तत्काल अंकुश लगाये जिससे क्षेत्र में अमन स्थापित होसके।  इस ंसबंध में पूछे जाने पर देवगाव कोतवाली प्रभारी जगदीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर रात में जगह जगह दबीश दी जा रही है और सफलता भी मिल रही है। दो दिन पूर्व में तीन पशु चोरो को जेल भेजा गया पशु चोरी के मामले में जो भी लोग बचे  उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment