.

.

.

.
.

अचानक विद्युत प्रवाहित कर दिए जाने से संविदा लाइनमैन गम्भीर रूप से झुलसा

आजमगढ़ : विद्युत दुर्घटनाओं के मामलों में अधिकारियों की व्यक्तिगत जवाबदेही निर्धारित करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के दूसरे ही दिन रविवार को जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में विभागीय लापरवाही के चलते खंभे पर चढ़कर यांत्रिक खराबी दूर करते समय अचानक विद्युत करेंट प्रवाहित कर दिए जाने से 25 वर्षीय संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। गंभीरपुर क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्र के मंगरावां रायपुर निवासी शनि (25) पुत्र सुभाष सैनी बतौर संविदा लाइनमैन कार्यरत है। रविवार को क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में आई यांत्रिक खराबी को दूर करने के लिए क्षेत्रीय सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति भंग कराने के बाद अपने सहयोगी राजेश के साथ मौके पर गया था। सीढ़ी पर चढ़कर शनि विद्युत मरम्मत कार्य कर रहा था। उसी दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने के कारण वह करेंट की चपेट में आकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा। झुलसी संविदा लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। जिला अस्पताल पहुंचे विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता चंदन यादव ने इस बाबत पूछे जाने पर लाइनमैनों द्वारा शटडाउन लिए जाने की बात स्वीकार की लेकिन किसके निर्देश पर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई इसका जवाब वह नहीं दे सके।   
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment