.

.

.

.
.

गतका पार्टी द्वारा शस्त्र कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया


निजामाबाद (आजमगढ़) : ऐतिहासिक चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा में आयोजित तीन दिवसीय गुरुमत समागम के दूसरे दिन शनिवार को गतका पार्टी द्वारा शस्त्र कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर किया जिसे देख लोग दातों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। उधर ढोल-नगाड़े के साथ निजामाबाद कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। पूर्वांचल के विभिन्न  जनपदों एवं उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली सहित सिख संगतों ने गुरु का ताल आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जो गुरुनानक घाट होते हुए नई सड़क, कस्बा चौराहा का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारे पर समाप्त हुई। इस दौरान निशान साहिब के साथ सिख संगतें चल रहीं थीं वहीं ढोल-नगाड़े की धुन पर गुरु का ताल आगरा से आई गतका पार्टी रंजीत अखाड़े के रणबांकुरों ने सिख सम्प्रदाय एवं प्राचीन युद्ध कला का प्रदर्शन किया। नगर शोभा यात्रा में गुरु का ताल आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह ने आंख पर पट्टी बांध कर तलवार से गर्दन, चेहरे एवं हाथों पर केला को काट व नारियल को तोड़ अचंभित कर दिया। शोभा यात्रा में जहां काफी संख्या में सिख संगतें शामिल हुईं वहीं मुकामी संगतों की भी सहभागिता कम नहीं रही। नगर में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी। जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह , ज्ञानी स्वर्ण सिंह , गुरुनाम सिंह , सतवीर सिंह , रणजीत सिंह , जोगा सिंह  द्वारा गुरुनानक घाट पर भाला, तलवार, गदा, लट्ठ युद्ध का शानदार प्रदर्शन किया गया। बाबा प्रीतम सिंह  व सतनाम सिंह  ने बताया कि गुरुमत समागम का समापन 27 मार्च को लंगर के बाद होगा।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment