.

.

.

.
.

प्रबंधन के उत्पीड़न से जनपद ने खोया होनहार

04 पेज का सुसाइड नोट लिख दुनिया को छोड़ा 


आजमगढ़। शिक्षण संस्थानों में चल रहे छात्रों के उत्पीड़न का शिकार इस बार जनपद का लाल हुआ। उसकी मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची कोहराम मच गया। शुक्रवार को भी गांव के लोग होनहार छात्र की मौत पर सहज विश्वास नहीं कर पा रहे थे। हर तरफ छात्र के मौत पर लोगों के चेहरे बुझे नजर आए। वहीं जनपद ने एक होनहार खो दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय ग्राम निवासी व पेशे से किसान ओमप्रकाश मिश्रा ने अपने तीन संतानों में दूसरे नंबर पर रहे बेटे लवकेश मिश्रा की कुसाग्र बुद्धि से प्रभावित होकर उसे बड़ा अधिकारी बनाने की सोच मन में पालकर उसका लखनऊ के बक्सी तालाब स्थित बीएनसीईटी कालेज में वर्ष 2011 में दाखिला कराया। बीटेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे लवकेश पर परिवार वालों को पूरा भरोसा था। लवकेश लखनऊ के मडि़यांव थाना क्षेत्र में कमरा लेकर रहने लगा। डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी बड़ी मां श्रीपति देवी बेटे को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए वह उसकी देखभाल हेतु लखनऊ चली गई। लगभग आठ माह पूर्व वह लवकेश के आग्रह पर अपने घर चली आई। लवकेश के गांव के रहने वाले राहुल दूबे व नंदन दूबे मडि़यांव क्षेत्र में ही अलग कमरा लेकर रह रहे थे लेकिन उनका आपस में मिलना.जुलना होता था। अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान विभागाध्यक्ष ने लवकेश की संस्था में उपस्थिति कम बताते हुए उसे परीक्षा प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया। इस बात से परेशान लवकेश ने एचओडी की मांग पूरी करने के लिए अपने मित्रों से 20 हजार रुपये लेकर उसे दिए। दूसरे दिन विभागाध्यक्ष ने कहा कि एडमिट कार्ड के लिए 20 हजार रुपये और चाहिए कारण कि संस्था की डायरेक्टर नहीं मान रहीं। परिजनों को बताए बगैर मित्रों से रकम उधार लेकर भुगतान करने वाले लवकेश के भविष्य पर ग्रहण जैसा लगने लगा। डायरेक्टर द्वारा भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो बुधवार की रात लवकेश ने अपने कमरे में सर्वप्रथम चार पेज का सुसाइड नोट लिखा और फिर कमरे में बड़ी मां द्वारा छोड़ी गई साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना मृतक के गांव के नंदन व राहुल ने परिजनों को दी। गांव के होनहार छात्र की मौत से हर कोई दुखी है। शुक्रवार को गांव के पूर्व प्रधान फूलचंद दूबेए बब्बू मिश्राए देवराज यादवए श्रीकांत कन्नौजिया व विसर्जन दूबे आदि के चेहरे पर मेधावी लवकेश की मौत का गम साफ झलक रहा था। मृतक की बड़ी मां श्रीपति देवीए माता प्रेमा देवी व छोटी बहन अर्चना का रो.रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को मुंबई निवासी मृतक का बड़ा भाई रविकेश भाई के मौत की खबर पाकर जब गांव पहुंचा तो एक बार फिर गांव का माहौल कारुणिक हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment