.

.

.

.
.

शिब्ली कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन हिरासत में

पुलिस उपमहानिरीक्षक के हस्तक्षेप से हुई कार्यवाही

आजमगढ़: आज नगर में जबरदस्त गहमागहमी हो गयी जब छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के आरोप में शिब्ली पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन हिरासत में लिए गए। मामले को लेकर कोतवाली पर देर रात तक भीड़ बनी रही । शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के एक प्रतिष्ठित कालेज की स्नातक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी व विरोध करने पर चचेरे भाइयों पर हमला करने के आरोप में शिब्ली छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। शहर के हीरापट्टी वार्ड निवासी छात्रा का आरोप है कि शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मु. शाकिर व उसके साथी पीड़िता व उसकी सहेली के साथ आए दिन अभद्रता करते थे। इस बात की शिकायत कालेज के शिक्षकों से भी की गई लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं दिखा। वैसे यह मामला दो दिन पहले भी नगर कोतवाली में पंहुचा था लेकिन पुलिस की भूमिका संदिग्ध ही दिख रही थी , आज डीआईजी की सख्ती के बाद यह कार्यवाही हुई है। दो दिन पहले छात्रा के चचेरे भाइयों को ही पुलिस ने कोतवाली बुला कर बैठाये रखा था। सूत्र बताते हैं की मामला मारपीट तक पंहुचा था जिसमे एक मंत्री ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और मामला शांत करने का प्रयास किया था । इस मामले में बीते 23 फरवरी को घायल युवक की तहरीर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सहित पांच नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित छात्रा ने गुरुवार को महिला सुरक्षा नंबर 1090 पर शिकायत की। नतीजा रहा कि पुलिस शुक्रवार को सक्रिय हुई और आरोपित छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके दो साथी को हिरासत में ले लिया गया। घटनाक्रम के बाद देर शाम तक शहर कोतवाली पर गहमा-गहमी बनी रही।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment