.

समस्या नहीं सुलझी तो आमरण अनशन

आजमगढ़। मतदाता सूची एवं पहचान पत्र को सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर शिब्ली पीजी कालेज के छात्र नेताओं का बेमियादी धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरनारत छात्र नेताओं की मांगों को लेकर कोई सुनवाई न किए जाने पर बुधवार को छात्रों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। छात्रों का आमरण अनशन गुरुवार से शुरू होगा। धरनारत छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन अभी तक वास्तविकता को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके कारण छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि उक्त मांगों से जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा भी कोई सुधि नहीं ली गई। अंतरू हमें मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।
धरने पर बैठने वालों में शम्स तबरेज, शैलेन्द्र, विशाल, मो. अजहरूद्दीन, अब्दुर रहमान, बृजेश राजभर, कल्पनाथ चौहान शर्मा, चन्द्रकान्त त्रिपाठी, अभिषेक राय शामिल रहे
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment