गांव के ही युवक ने किया अपहरण के बाद बलात्कार व् हत्या
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड का पता तब चला था जब प्रदेश पुलिस के महानिदेशक स्वयं आजमगढ़ में मौजूद थे। मीडिया के सवालों पर उन्होंने शीघ्र अनावरण का भरोसा दिया था और हुआ भी ऐसा ही। आज पुलिस कार्यालय में पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा ने बालिका की हत्या करने वाले आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर दिया। बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला युवक शादीशुदा और 3 बच्चों पिता है जो की मृत किशोरी का पडोसी ही निकला। इतना ही नहीं हत्या कर शव को फेकने के लिए जिस बोरे का इस्तेमाल किया था उस पर एक अन्य युवक का नाम भी लिख दिया ताकि सभी का शक कही और जाए। पुलिस के अनुसार दिनांक 30.01.2016 को श्री माता प्रसाद उर्फ बुद्धु गुप्ता पुत्र स्व. फूलचन्द गुप्ता निवासी ग्राम पिपरी, कप्तानगंज ने अपनी लड़की जिसकी उम्र 13 वर्ष थी के समय दिन से गायब होने की सूचना थाना कप्तानगंज आजमगढ़ पर दिया था जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर तलाश व कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 31.01.2016 को समय 10 बजे दिन में घर से कुछ ही दूर सरसो व मटर के खेत में अपहृता की लाश पायी गयी। पोस्टमॉर्टेम के बाद पता चला कि उसके साथ बलात्कार कर हत्या की गयी हैं। पुलिस ने मुकदमा बलात्कार व हत्या की धारा में परिर्वतित करके अभियुक्त की तलाश शुरू की तो अभियुक्त क्रांती सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र कन्हैया सिंह ग्राम पिपरी थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया जिसकी दिनांक 03.01.2016 को थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश सिंह मय हमराही का. संजय यादव, का. रत्नलाल यादव, का. बंशराज पटेल, का. जितेन्द्र सिंह यादव के साथ गिरफ्तारी की गयी गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त क्रांती सिंह ने अपने जुर्म स्वीकार करते हुए अपहृता किशोरी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने और उसकी हत्या कर तथा लाश को छिपाने की बात बताया तथा हत्या में प्रयुक्त खुन लगा हुआ ईटा का टुकड़ा और घटना के समय अपने पहने हुए कपड़ो को बरामद कराया तथा बलात्कार व हत्या करने का स्थान दिखाया। थाना पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने सराहना की।

आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड का पता तब चला था जब प्रदेश पुलिस के महानिदेशक स्वयं आजमगढ़ में मौजूद थे। मीडिया के सवालों पर उन्होंने शीघ्र अनावरण का भरोसा दिया था और हुआ भी ऐसा ही। आज पुलिस कार्यालय में पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा ने बालिका की हत्या करने वाले आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर दिया। बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला युवक शादीशुदा और 3 बच्चों पिता है जो की मृत किशोरी का पडोसी ही निकला। इतना ही नहीं हत्या कर शव को फेकने के लिए जिस बोरे का इस्तेमाल किया था उस पर एक अन्य युवक का नाम भी लिख दिया ताकि सभी का शक कही और जाए। पुलिस के अनुसार दिनांक 30.01.2016 को श्री माता प्रसाद उर्फ बुद्धु गुप्ता पुत्र स्व. फूलचन्द गुप्ता निवासी ग्राम पिपरी, कप्तानगंज ने अपनी लड़की जिसकी उम्र 13 वर्ष थी के समय दिन से गायब होने की सूचना थाना कप्तानगंज आजमगढ़ पर दिया था जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर तलाश व कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 31.01.2016 को समय 10 बजे दिन में घर से कुछ ही दूर सरसो व मटर के खेत में अपहृता की लाश पायी गयी। पोस्टमॉर्टेम के बाद पता चला कि उसके साथ बलात्कार कर हत्या की गयी हैं। पुलिस ने मुकदमा बलात्कार व हत्या की धारा में परिर्वतित करके अभियुक्त की तलाश शुरू की तो अभियुक्त क्रांती सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र कन्हैया सिंह ग्राम पिपरी थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया जिसकी दिनांक 03.01.2016 को थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश सिंह मय हमराही का. संजय यादव, का. रत्नलाल यादव, का. बंशराज पटेल, का. जितेन्द्र सिंह यादव के साथ गिरफ्तारी की गयी गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त क्रांती सिंह ने अपने जुर्म स्वीकार करते हुए अपहृता किशोरी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने और उसकी हत्या कर तथा लाश को छिपाने की बात बताया तथा हत्या में प्रयुक्त खुन लगा हुआ ईटा का टुकड़ा और घटना के समय अपने पहने हुए कपड़ो को बरामद कराया तथा बलात्कार व हत्या करने का स्थान दिखाया। थाना पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने सराहना की।

Blogger Comment
Facebook Comment