आजमगढः थाना-निजामाबाद पुलिस ने जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह के शातिर लुटेरे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश यादव पुत्र
फूलबदन यादव ग्राम सोफीपुर, थाना- तहबरपुर का निवासी है। पुलिस के अनुसार यह अपने कई साथियों के साथ गैंग चलाता है और उसके कुछ साथी जेल में बंद भी हैं। इन्होनं 15.दिसम्बर की 2015 को देर शाम को प्रियंका स्पोर्ट, फरहाबाद, निजामाबाद की दुकान से 16029 रूपये व 7 अद्द, 1 टी शर्ट, 9 अद्द पैन्ट जीन्स लूट लिया था , पहले तो इन्होने कपड़े पसंद कर पैक कराया और जब दुकान मालिक ने पैसे मांगे तो असलहे लगा कर लूटपाट कर दी। पुलिस दुकान मालिक राजु गौड़ पुत्र पौचू गौड़ निवासी डिहबाबरी, निजामाबाद आजमगढ़ की सूचना पर मु0अ0स0 204/15 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना कर रही थी कि तीन फरवरी का सुबह थानाध्यक्ष निजामाबाद ने मुखबीर की सूचना पर मय हमराहीगण के अभियुक्त दुर्गेश यादव पुत्र फूलबदन यादव को शेरपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लूट का 2 अद्द पैन्ट व शर्ट व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बिना नम्बर व एक अद्द तमंचा 3.2 बोर दो अद्द जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त दुर्गेश यादव ने थाना कन्धरापुर के कई लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है। उसने बताया कि लूट जैसी घटनाओं में इसके साथी बलवन्त उर्फ बाले यादव, सोनू यादव, व दिनेश यादव भी शामिल रहते थे। पुलिस कप्तान ने कहा कि इस गिरोह की और छानबीन कर इन्हें रिकार्ड में लाया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment