.

आजमगढ़ : पूर्व सांसद के समर्थको ने लगाया जाम

आजमगढ़ : अम्बारी।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी मे आक्रोशित लोगो ने जाम लगाया । का मुख्य कारण प्रमुखी चुनाव ही है । बुधवार की  शाम पुलिस ने मनसाराम पुत्र रामअचल यादव जगदीशपुर गाॅव निवासी को 2 लाख रूपये साथ मे लेकर चलने के आरोप मे  गिरफतार कर आजमगढ कोतवाली भेज देने पर तथा 27 जनवरी को पवई थाना के भुखली गाॅव मे  बी0 डी सी को लेकर हुए बवाल और फायरिग मे पूर्व सांसद रमाकान्त के साथ  परिवार तथा समर्थको को सत्ता पक्ष के इसारे पर मनमाने तरीके से फसाये जाने को लेकर उनके समर्थक अंबारी चैक पर सडक पर जाम लगा दिय। ढाई घण्टे तक लखनउ बलिया मार्ग ,बरदह बूढनपुर मार्ग जाम रहा।जिससे वाहनो की लंबी कतारे लगी रही।
     जाम की सूचना पाकर फूलपुर एसडीएम अमृतलाल बिन्द तथा सीओ फूलपुर एस के सिह भारी पुलिस बल के साथ अंबारी पहुॅचकर पूर्व सांसद रमाकान्त से जाम खुलवाने का आग्रह किया।श्री यादव ने मनसा राम को छोडने की शर्त पर जाम समाप्त हुआ। पूर्व सांसद ने अपने बेटे पूर्व विधायक अरूणकान्त की गिरफतारी के रोक का स्टे आर्डर सीओ और एसडीएम को सौप दिया।
डी
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment