.

.

.

.
.

विधानसभा चुनाव में रिहाई मच भी हो सकता है मैदान में

ओवैसी की पार्टी भाजपा को जिताने के लिए ही उत्तर प्रदेश आ रही है - मोहम्मद शोएब 


आजमगढ़ : जनपद के सरायमीर में  रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब एडवोकेट ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में बेगुनाहों मुसलमानों को रिहा करने, मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे कई वादे किये थे पूरा करने में असफल रही है। उन्होंने कहा की फैजाबाद से लेकर मुजफ्फरपुर तक के सभी दंगों के आरोपी जेल से बाहर हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में मंच की भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम उस चुनाव में हिस्सा लेंगे क्योंकि सपा, बसपा, काग्रेस जैसी पार्टियां मुसलमानों का वोट लेकर उनसे किये हुए वादे को भूल जाती हैं । ये पूछने पर कि हैदराबाद की पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ने के लिए आ रही है उसपर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ भाजपा को जीतने के लिए आ रही है । इस अवसर पर विनोद यादव , अवधेश यादव, शेरू, अब्दुल्लाह एडवोकेट, मसीहुद्धीन संजारी आदि उपस्थित रहे ।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment