.

.

.

.
.

राशन कार्ड आवेदन को लेकर मची है मार मारी


आजमगढ़: राशन कार्ड को लेकर आम आदमी  हलकान है। कम समय में पुन:आनलाइन आवेदन को लेकर जनसेवा केंद्र और दुकानो का चक्कर काट रहे है। इसे लेकर उपभोक्ताओ में रोष व्याप्त है। शासन द्वारा राशन कार्ड को लेकर आये दिन नये फरमान जारी होते रहते हैं। दर्जनों बार नये तरीके से फार्म भरे गये और आनलाइन किये गये। हर बार कुछ कमी बताकर पुन: फार्म भरे गये।  फिर भी कार्ड नही बन सके। हाल ही में पुन: नये सिरे से जब आनलाइन आवेदन हुए तो उम्मीद जगी कि इस बार सही होगा परन्तु फिर वही हुआ। नेट पर जो सूची कार्ड धारको की दर्शायी जा रही है वह भी नाम मात्र की है। ऐसे में उपभोक्ताओं को फिर से  29 फ़रवरी तक आनलाइन आवेदन किये जाने का फरमान जारी कर दिया गया। स्थिति यह हो गयी है की ग्रामीण क्षेत्रो के साथ शहर के उपभोक्ता भी जनसेवा केन्द्रो और साइबर कैफे का चक्कर काट रहे है और स्क्रीन पर दिख रहा है कि नये आवेदन के लिंक बंद है। अब उपभोक्ता जाये तो कहा जबकि समय भी कम है ऐसे में उपभोक्ता परेशान  हो कर चक्कर काट रहे है।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment