जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय के समस्त संकायों में ख्यातिलब्ध विद्वानों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में गुरूवार को इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय द्वारा संगोष्ठी भवन में ‘‘आॅपरेशन मैनेजमेंट एवं मेन्यूफैक्चरिंग’’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता आई.आई.टी. बीएचयू के प्रो. एस.पी. तिवारी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कार्य प्रणाली प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रबन्ध के महत्व तथा विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता विक्रय कला, वित्त, विपणन, मानव संसाधन प्रबन्धन, प्रबन्ध सूचना तंत्र आदि पर ध्यान आकर्षित करते हुए वर्तमान परिदृश्य में इनकी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कार्य प्रणाली प्रबंधन के माध्यम से कास्टिंग, रोलिंग, फोल्डिंग, ड्राॅइंग, मशीनिंग इत्यादि को पावर प्वाइंट तकनीकी से उसके विविध रूप को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। स्वागत एवं संचालन संयोजक डा. अजय द्धिवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डा. राजकुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. डी.डी. दूबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. एच.सी. पुरोहित, अविनाश पाथर्डीकर, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुशील कुमार, डा. आलोक गुप्ता, डा. राजेश शर्मा, डा. एस.पी. तिवारी, पंकज कुमार सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment