आजमगढ़: छात्रसंघ चुनाव में प्रयुक्त मतदाता सूची को सार्वजनिक करने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक फरवरी से शिब्ली पीजी कालेज परिसर में चल रहा छात्र नेताओं का धरना गुरुवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया। अनशनरत छात्रों का आरोप है कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन को लिखित तौर पर अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने सवाल किया कि यदि कालेज प्रशासन पिछले दिनों हुए छात्रसंघ चुनाव को निष्पक्ष मान रहा है तो हमारी मांगों पर आखिर विचार क्यों नहीं किया जा रहा। छात्र नेताओं ने कहा कि हमें किसी प्रकार का पक्षपात स्वीकार नहीं। हमारी प्राथमिकता छात्रसंघ की गरिमा व निष्पक्षता है। ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि हमारी मांगों को पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उसका समाधान निकाला जाय। छात्रों ने इस बात पर भी रोष जताया कि तीन दिनों से चल रहे इस आंदोलन के मद्देनजर आज तक कालेज प्रशासन हम छात्र नेताओं से वार्ता करने की जरूरत नहीं समझा। ऐसे में हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों छात्र नेताओं में शम्स तबरेज, शैलेन्द्र सिंह , मुहम्मद अजहरूद्दीन, विशाल चन्द यादव, रोहित शर्मा, कल्पनाथ चौहान, अटल ¨सह, विवेक कुमार, मुहम्मद अबूसाद, राहुल कुमार, मुहम्मद याकूब आदि शामिल रहे। आंदोलन को उमेश गौतम, चन्द्रकान्त त्रिपाठी, अनूशाद अहमद, मो. हामिद, राशिद लतीफ, अनिल यादव, शहबाज, इरफान आदि लोगों ने समर्थन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment