आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव में बुधवार की शाम जेट्रोफा फल खा लेने से 13 बच्चों की हालत बिगड़ गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन बीमार बच्चों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर बच्चों रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य लाभ होने पर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गांव के बच्चे बुधवार की शाम सिवान में खेल रहे थे। इस दौरान सभी ने जेट्रोफा फल का स्वाद चखा। थोड़ी देर बाद घर पहुंचने पर एक-एक कर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते कुल 13 बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे। इससे हलचल मच गई। आनन-फानन सभी को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मामले को संभाल लिया। बीमार बच्चों में अनामिका मिश्रा (6) पुत्री मूलचंद, मेल्हू (10) पुत्र गंगा व उसकी बहन अंजू (9), संजय (9) व सूरज (6) पुत्रगण चंद्रपति, दीपशिखा (5) पुत्री वीरेन्द्र, सभापति (10) पुत्र झिनकू, अंश (4) पुत्र राजू, संजाफी (13) व नीतू (12) पुत्रीद्वय रामधारी, अनीता (11) पुत्री बहादुर, अंगद (7) पुत्र रामधनी तथा रेशमी (10) पुत्री मूलचंद शामिल रहे। सभी के स्वस्थ्य होने की जानकारी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
Blogger Comment
Facebook Comment