.

पुलिस पर हमला करने में मुकदमा दर्ज़

बूढ़नपुर (आजमगढ़):  कप्तानगंज थाने के बभनपूरा में रास्ते के विवाद को लेकर मगलवार को हुए पथराव में पुलिस नें आज मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिधारी राजभर पुत्र स्व0 बाबूलाल राजभर ने बभनपूरा यादव बस्ती में जाने वाले रास्ते पर मंडई का निर्माण किया है। जिसका विरोध यादव पक्ष के सूर्यप्रकाष यादव पुत्र हरिष्चन्द्रयादव कर रहे थे । इस मामले में थाने पर दोनों पक्षों मेलिखित समझौता हुआ था जिसमें सिधारी राजभर नें
मंडई हटाने के लिए समय मांगा था। लेकिन
मंडई हटाने की बजाय वह मंडई के अंदर मंगलवार को  पक्की दीवार खड़ी करने लगा। जिसका विरोध सूर्यप्रकाष यादव द्वारा किया गया मामला बढ़ने पर  राजभर बस्ती के लोग भी एकत्रित होकर दुसरे पक्ष पर पथराव करने लगे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस नें हरिष्चन्द यादव की तहरीर पर सिधारी पुत्र स्व0बाबूलाल सहित कुल 16 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 149, 452, 323, 504, 506, 336 व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और  विवाद आगे न बढे इसलिए थानाध्यक्ष अनिल प्रकाष सिंह अपने हमराही अमित गुप्ता व रतन लाल
यादव के साथ गांव पहुंचे वे दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे थे कि चन्द्रिका राजभर पुत्र सिधारी राजभर कुल 15 अज्ञात लोग तथा 15 से 20 नाम पता अज्ञात पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिए। जिसमें थानाध्यक्ष
अनिल प्रकाश सिंह सहित दोनो सिपाही घायल हो गए।जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर कोयलसा ले जाया गया जहां पर थानाध्यक्ष  को सर में लगी चोट के कारन जिला हास्पिटल के लिए रेफर किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 149, 353,333, 336 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस द्वारा अभी तक कोई अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की जा सकी है क्योंकि अभियुक्त घर छोड़कर फरार है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment