.

आजमगढ़: विधान परिषद प्रत्याशी का सपाइयों ने किया भव्य स्वागत

आजमगढ़ ,जनपद में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशी राकेश कुमार यादव ’गुड्डू’ के पहंुचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। नेउरी स्थित जिले की सीमा पर पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा बजाते हुए अपने नेता के स्वागत में घंटो खड़े रहे। गाडि़यों के लम्बे काफिले के साथ पार्टी प्रत्याशी राकेश कुमार यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने राकेश यादव-मुलायम सिंह यादव ,राकेश यादव-अखिलेश यादव और शिवपाल यादव-राकेश यादव समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के गगन भेदी नारों से स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
आजमगढ़-अम्बेडकर नगर की सीमा से चलकर लोहरा जैसे ही काफिला पहुंचा पार्टी कार्यकर्ताओं गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया । इसके बाद अतरौलिया ,बूढ़नपुर ,देउरपुर ,कौडि़या ,बालबरगंज ,कप्तानगंज ,मन्दुरी ,कंधरापुर ,भंवरनाथ चैराहे पर हजारों की तादाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और पार्टी झण्डे फहरा कर अपनी खुशी का इजहार किया।
श्री यादव के समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पहंुचने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ,उर्जा मंत्री वसीम अहमद ,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नफीस अहमद ,विधायक आलम बदी ,सहकारी बैंक के चेयरमैन रामबूझारत यादव आदि नेताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर स्वागत किया। पार्टी कार्यालय पर स0पा0 कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे से स्वागत करते हुए नारा लगाया।
जनपद की सीमा पर गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष डा0हरिराम सिंह यादव ,देवनाथ यादव ,प्रबंधक शिनरायन सिंह ,महाप्रधान हरिकेश यादव ,संतविजय यादव ,रूदल सोनकर ,गोरेलाल जायसवाल, गौतम चैबे ,सुरेन्द्र चैबे ,गुड्डू पाण्डेय ,चन्द्रजीत यादव ,गंुजन शुक्ला ,हरेन्द्र यादव ,मोतीलाल यादव ,श्रीभागवत यादव ,गुलाब यादव ,सुबाष ,अजय राय,सूर्य प्रकाश यादव ,ज्ञानचन्द यादव ,छात्रनेता इलाहाबाद श्रवण यादव ,आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के घोषित प्रत्याशी राकेश कुमार यादव दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ,प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव ,के प्रति आभार व्यक्त सापित करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता पर जिस तरह भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। श्री यादव ने जनपद के वरिष्ठ मंत्रीगण बलराम यादव ,दुर्गा प्रसाद यादव ,वसीम अहमद ,दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रामकृष्ण यादव ,रामदर्शन यादव ,नफीस अहमद ,रामआसरे विश्वकर्मा ,रामदुलार राजभर ,विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह सहित पार्टी के सभी विधायकों का आभार जताया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़-मऊ के सम्मानित ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,महाप्रधान ,नगर पालिका ,नगर पंचायत प्रतिनिधियों के स्नेह और आर्शीवाद के लिए पार्टी ने मैदान में उतारा है मैं उनकी सेवा और आर्शीवाद को हमेशा उपलब्ध रहा हॅू और आगे भी लगा रहूंगा।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment