.

.

.

.
.

एम एल सी चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

कुल 4704 मतदाता,  जिसमें 3245 जनपद आजमगढ़ में एवं 1459 मतदाता जनपद मऊ में


आज़मगढ़ 27 फरवरी 2016 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उ0प्र0 राज्य विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निषपक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 34 मतदेय स्थल है। जिनमें 24 मतदेय स्थल आजमगढ़ एवं दस मतदेय स्थल जनपद मऊ में बनाये गये है। निर्वाचन में कुल 4704 मतदाता है जिसमें 3245 जनपद आजमगढ़ में एवं 1459 मतदाता जनपद मऊ में है। उन्होनेे बताया कि आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उ0प्र0 राज्य विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए मतदान 3 मार्च 2016 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी के अन्दर किसी भी अभ्यर्थी के निर्वाचन कैम्प नही बनाये जायेगे। तथा मतदान केन्द्र से 100 मीटर दूरी के अन्दर मतों की संयाचना करना अपराध माना जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र सरकार कार्यालय का एक कर्मचारी माइक्रोआब्र्जवर के रूप में तैनात किये गये है। किसी भी राजनैतिक लाभधारण करने वाला व्यक्ति/आपराधिक छवि का व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का निर्वाचन/मतदान/मतगणना अभिकर्ता नही बन सकता है। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के निर्वाचन/मतदान/मतगणना अभिकर्ता स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सीसी टीवी/विडियोग्राफी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। मतदान कक्ष के अन्दर मोबाइल फोन किसी भी प्रकार का डिजीटल/पेन कैमरा पूर्णतः प्रतिबन्धित किया रहेगा। उन्होने कहा कि निरक्षर/अन्धे एवं शिथिलांग मतदाताओं को सहयोगी की सुविधा प्रदान करने के लिए 28 फरवरी 2016 तक सम्बन्धित नोडल अधिकारी(ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए राज्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य के लिए अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के लिए अधि0 अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़) के पास नियत प्रारूप 14-क पर आवेदन करना होगा। इसके बाद के आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सही है वही करियेगा। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 28 फरवरी 2016 को विकास खण्ड कार्यालय खुले रखे। और सभी सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलधिकारी प्रसाशन आशुतोष कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सगड़ी हिमांशु कुमार गुप्ता, लालगंज के शीतला प्रसाद यादव, बूढ़नपुर के राम गोपाल सिंह सहित खण्ड विकास अधिकारी डा0 अरूण कुमार यादव, रामदरस आदि उपस्थित थें। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment