.

.

.

.
.

भाजपाई मन की बात करेंगे जनता के बीच

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के दौरान दिए गए टिप्स को भाजपा नेताओं ने जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया तथा उनके स्वच्छता अभियान की तारीफ की। कहा कि उनके अभियान का असर है कि लोग स्वच्छता के लिए आगे आ गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर जनपद में दिख रहा है। चौतरफा सफाई में लोग ध्यान दे रहे हैं।शहर में मोदी के मन की बात सुनने के लिए भाजपाई दिन में ग्यारह बजे से ही टीवी व रेडियो से चिपक गए। सभी ने ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री की बातों को गंभीरता से सुना और पहल करने का संकल्प लिया। मोदी के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि शहर में सफाई अभियान तो दिख रहा है लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसान कृषि बीमा पर प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि बीमा जैसा बड़ा फैसला अब तक किसी सरकार ने नहीं लिया था। ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ और करने वाली है। कुल मिलाकर भाजपा का जनाधार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढ़ता जा रहा है। इस दौरान सूरज श्रीवास्तव, विद्याधर श्रीवास्तव, विक्रम पटेल, प्रहलाद राय, गणेश शंकर मिश्रा, आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment