.

.

.

.
.

इन्टर स्कूल बैडमिटन चैम्पियनशिप का समापन, प्रतिभाओ ने मनवाया लोहा

डा० जी सी मेमोरियल इन्टर स्कूल बैडमिटन चैम्पियनशिप का समापन के विजेताओं मे लड़कों की टीम चैम्पियनशिप में शान्ति निकेतन एंव लड़कियों की टीम चैम्पियनशिप आनन्द मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज ने क़ब्ज़ा किया व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में प्रतिभा निकेतन,चिलड्रेन स्कूल,सेन्ट ज़ेवियर्स हाई स्कूल,हरदेव कृषक कालेज मुबारकपुर के खिलाड़ियों का जलवा रहा। सुखदेव पहलवान स्टेडियम मे डा० जी सी सिंह मेमोरियल इन्टर स्कूल बैडमिटन चैम्पियनशिप का शानदारसमापन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री माननीय वसीम अहमद द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि इस प्रकार आयोजन निरन्तर आयोजित करने पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब के सदस्यो को बधाई दिया और कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूँ आप लोगों को जब भी मेरी ज़रूरत होगी हर तरह से बैडमिटन क्लब के सदस्यो के साथ हूँ। मन्त्री महोदय ने ग्रामीण आँचल से आये हूए सभी खिलाड़ियों ओर स्कूल प्रबन्धकों एंव अतिथियों का टूर्नामेंट के सफल कराने पर भी धन्यवाद दिया। डा० जी सी चैम्पियनशिप की संयोजक डा० स्वस्ति सिंह  द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एंव डिस्ट्रिक्ट बैडमिटनक्लब के सदस्यो को हमेशा सहयोग देने का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब के सचिव शक्ति शर्मा के द्वारा बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब इस प्रतियोगिता मे से २० बच्चों का चयन करके उनको नि:शुल्क प्रशिक्षण एंव उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे:
कक्षा ६ से ८ तक की बालक व्यक्तिगत स्पर्धा मे शान्ति निकेतन स्कूल आज़मगढ के अश्विन सिंह पटेल ने केन्द्रीय विद्यालय के आलोक सिंह को २१-१२ से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
कक्षा ९ से १२ तक के बालक वर्ग मे हरदेव कृषक इन्टर कालेज मुबारकपुर के अजित विश्वकर्मा ने चिल्ड्रन  स्कूल के आशुतोष सिंह को २१-१२,१५-२१,२१-१६ से हराकर विजेता बने।
कक्षा ६ से ८ तक के बालिका वर्ग मे करिश्मा चौरसिया ने शिवांगी गौड़ को २१-१५ से हरा कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा किया। वही बालिका वर्ग के कक्षा ९ से१२ के ग्रुप मे सेन्ट ज़ेवियर्स की तन्वी सोनी ने आज़मगढ पब्लिक स्कूल की स्वाति पाठक को २१-१८ से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
वही बालक वर्ग की टीम चैम्पियनशिप मे शान्ति निकेतन स्कूल आज़मगढ ने आज़मगढ पब्लिक स्कूल को २-१ से हरा कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा बनाया,एवं बालिका वर्ग कि टीम चैम्पियनशिप मे आनन्द मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज ने सेन्ट ज़ेवियर्स हाई स्कूल आज़मगढ को २-० से पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।
अन्त मे डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब आज़मगढ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया। इस अवसर डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहशन ख्वाजा ,योगेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष बरनवाल, तारिक इमरान, द्वारिका पान्डे , नीलूसिंह ,राजीव सिंह, सुबाष सिंह ,नन्द कुमार बरनवाल, गोकुल दास अग्रवाल , डा० वन्दना द्विवेदी  , डा० विभा त्रिपाठी , डा०ऐ के सिंह ,डा०निर्मल कुमारश्रीवास्तव , डा०अशोक कुमार सिंह, डा० पूनम तिवारी, अनामिका पालिवाल, नोमान अहमद, ऐथेलेटिक संघ के सचिव एस के सत्येन, जिमनास्टिक संघ के सचिव मंगल प्रसाद , बास्केट बाल संघ के सचिव नवल कुमार, मों  जाहिद, रामनवल यादव, परवेज़ अहमद, उमेश सिंह गुड्ड , अभिषेक राय , अजितराय, भूपेन्द्र शर्मा, रामाश्रय राय,सुल्तान अहमद सहित बैडमिटन खिलाड़ी ओर सहयोगी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment