चैंपियनशिप में भारत देश के सभी 29 राज्य व 3 यूनियन टेरिटरीज की टीम ने प्रतिभाग किया था
आजमगढ़ : दिल्ली में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा तालकटोरा,स्टेडियम ,दिल्ली में 16 से 21 फरवरी को आयोजित "नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप" में उत्तर प्रदेश की 44 खिलाड़ियों टीम में आजमगढ़ के 5 खिलाड़ी निष्ठा सिंह ,विक्रांत सिंह, अभिषेक यादव,नीरज यादव व विवेक सिंह भी शामिल थे। कोच व टीम मेनेजर के रूप में शुभम तिवारी "रॉकी" व विकास सिंह भी टीम के साथ 15 फरवरी को दिल्ली गए थे। आजमगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विक्रांत सिंह ने लाइट कांटेक्ट इवेंट में 69 किग्रा भार वर्ग में केरला राज्य के खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, अभिषेक यादव ने किक लाइट इवेंट में 51 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए राजस्थान के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक प्राप्त किया, विवेक सिंह किक लाइट इवेंट में 63 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि निष्ठा सिंह लाइट कांटेक्ट इवेंट (बालिका)56 किग्रा भार वर्ग व नीरज यादव किक लाइट इवेंट 37 किग्रा भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक ही पहुच पाये। दिल्ली से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से खिलाड़ी वाराणसी पहुँचे जहाँ पर सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उनका स्वागत कर उन्हें आजमगढ़ लेकर आये जहा पर पहले से ही रोडवेज पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानन्द राय ,उपाध्यक्ष परितोष राय ,राजीव प्रताप सिंह(गप्पू सिंह) ,डॉ अखिलेश सिंह,डॉ गीता सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान, सनी तिवारी, कुशल सिंह गौतम, राजेश्वर सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमियो ने खिलाड़ियों व टीम कोच शुभम तिवारी "रॉकी" ,टीम मेनेजर विकास सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया शुभकामनाये दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment