.

.

.

.
.

संसद का गतिरोध समाप्त करने का होगा प्रयास: कलराज मिश्रा

आजमगढ़। पूर्व पालिका अध्यक्ष माला द्विवेदी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कंेद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को सभी लोग देख रहे है। विपक्ष के पास कोई मुददा नहीं हैं इसलिए वह अर्नगल प्रलाप में जुटा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिती बदतर है और प्रदेश सरकार में गुण्डाराज बढ़ा है। बुन्देलखण्ड में किसान आज भी आत्महत्या करने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर संगठन काम कर रहा है और जल्द ही पार्टी नेतृत्व प्रदेश में सरकार बनने की दशा में मुख्यमंत्री कौन होगा उसके नाम की लेकर चल रही अटकों को खत्म कर देगी। श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार की पूरी कोशिश है कि सदन बिना किसी गतिरोध के इस बार चले इसके लिए सभी दलों से बातचीत करके आम सहमति बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि सभी दल सकारात्मक सोच का परिचय देगें और सदन बिना गतिरोध के चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की सफलता से कांगे्रस व वामपंथी दल परेशान है और सरकार के किसी भी कार्य का विरोध करना उनकी नियत बन गयी है। श्री मिश्र ने वामुला और जेएनयू के मुद्दे पर भी विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्वतंत्रा के नाम पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों का साथ देना गलत है। लघु उद्योग के बारे में उन्होने कहा कि युवा उद्यमियों को रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन को आसान कर दिया गया है और युवा बिना पैसा खर्च किये कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। वार्ता के दौरा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माला द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय, राजेश सिंह महुवारी, अखिलेश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment