.

.

.

.
.

कृषि लोन से लाभान्वित हुए किसान

आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक बरडीहा में बुधवार को कृषि लोन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्षेत्र के किसानों ने जहां लोन लेने के तरीके से वाकिफ हुए वहीं नौ किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पन्द्रह लाख बीस हजार रुपये बांटे गए। चार टैक्टर जिसकी कीमत बाइस लाख पच्चीस हजार व एक किसान को गोल्ड लोन के माध्यम से नब्बे हजार रुपये का लोन दिया गया। यही नहीं कृषि लोन कैंप के माध्यम से छिहत्तर हजार रुपये की वसूली भी की गई। शाखा प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ने किसानों को लोन देने की प्रक्रिया को जहां सरल बना दिया है वहीं कृषि लोन कैंप लगाकर किसानों को कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है ताकि किसान वह अच्छी तरह से खेती कर माली हालत सुधार सकें। फील्ड आफिसर वरुणेन्द्र कुमार ने कहा कि किसान साहूकारों से बचें। स्टेट बैंक से कम ब्याज पर रुपया लेकर अच्छी खेती करें। इस दौरान निहाल गुप्ता, राजेन्द्र, अमित कुमार आदि बैंक कर्मियों ने किसानों को लोन की जानकारी दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment