.

.

.

.
.

राष्ट्रिय राजमार्ग : बैठक में मुआवजा व अधिग्रहण पर हुई चर्चा


आज़मगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। इस अवसर पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अमृतलाल बिन्द ने अवगता कराया कि बाईपास की कुल लम्बाई 98.600 कि0मी0, तहसील बूढ़नपुर में 40 ग्राम, सगड़ी में 14 ग्राम, सदर में 39 ग्राम, निजामाबाद के 10 ग्राम, मंेहनगर के 03 ग्राम, लालगंज के 37 ग्राम आयेगें। जिसमें प्रभावित गांवों की संख्या 144 है। उन्होने बाईपास में प्रभावित ग्रामों के संख्या के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा कि तेजपुर बाईपास मंे कुल 01 ग्राम, अतरौलिया बाईपास में 12 ग्राम, कप्तानगंज बाईपास में 4 ग्राम, आजमगढ़ से रानी की सराय बाईपास में 36 ग्राम, मोहम्मदपुर बाईपास में 3 ग्राम, बिन्द्रा बाजार बाईपास में 1 ग्राम, गोसाई बाजार बाईपास में 3 ग्राम, लालगंज बाईपास में 6 ग्राम तथा देवगांव बाईपास मंे 7 ग्राम प्रभावित है। उन्होने कहा कि इससे 15,402 कृषक प्रभावित है। उन्होने कहा कि 144 प्रभावित गांवों में से 126 गांवांे अभिनिर्णय द्योषित कर दिया गया है। उन्होने जनपद के कुल 32 ग्रामों के 2545 कृषकांे में 312 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि विभागीय कर्मचारियों/दलालों द्वारा अपात्रों को पैसा दिया जा रहा है जबकि पात्रों को पैसा नही मिल रहा है। यदि इस प्रकार के गोरख धन्धा बन्द नही हुआ तो जो भी उसमें लिप्त पाया जायेगा। उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि सर्वप्रथम आजमगढ़-रानी की सराय बाईपास पर निर्माण कार्य शुरू करे तथा प्रभावित भू-स्वामियों को प्रतिकर का भुगतान तत्काल करते हुए कब्जा लिया जाय। भुगतान में पारदर्शित बरती जाय तथा कृषकों को गुमराह कर उन्हे प्रतिकर भुगतान से वंचित न किया जाय। उन्होेने कहा कि भुगतान के पूर्व अभिलेखों का विधिवत परीक्षण कर सत्यापन कराया जाय। इस अवसर पर गायत्री कांस्ट्रक्सन के श्रीधर राव उपस्थित थें।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment