.

.

.

.
.

सत्ता की चाभी हो अपने हाथ-ओमप्रकाश राजभर


आजमगढ़. भारतीय समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा के लिए मुसीबत बन सकती है। कारण कि पार्टी पूरे दम -ख़म  के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। रविवार को आजमगढ़ जनपद के आरएल सैनिक चिल्ड्रेन स्कूल पल्हना में हुई पार्टी की बैठक में न केवल विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया गया बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूरी ताकत के साथ चुनाव में कूदने का आह्वाहन किया। कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि चुनाव की तैयारी में इस तरह जुटें कि सत्ता की चाभी अपने हाथ हो। कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। भारी संख्या में कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। भीड़ से उत्साहित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता चाहिए तो अभी से ही 2017 विधानसभा की तैयारी में जुट जाएं। सत्ता की चाभी अपने हाथ में रखनी है तो विधानसभा की तैयारी में जी जान से लगना होगा। उन्होनें सत्ताधारी दल सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेष सरकार में सूबे की हालत बद से बदतर कर दी है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, अपराध चरम पर पहुंच चुका है। अपराधियों को सत्ता का पूरा संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता का नंगा नाच हुआ। अब एमएलसी चुनाव में सत्ता का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है। केंन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये श्री राजभर ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल की जनता से वादा किया था कि बेरोजगारों को रोजगार देंगे। काला धन वापस मंगाकर प्रत्येक परिवार को 15 लाख रूपया देंगे। भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे, मंहगाई को दूर कर आम आदमी को राहत दिलायेंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद यह सरकार अपने वादे भूल गयी। यदि पूर्वांचल के नौजवानों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार देना चाहते है तो पूर्वांचल में बंद पड़े कल कारखाने, मिलें, फैक्ट्रियों को तत्काल चालू करायें। उन्होंने देवालय नहीं शौचालय का नारा दिया था लेकिन आज तक किसी गरीब के घर में शौचालय नहीं बना।


रहा सवाल प्रदेश सरकार का तो वह विकास का ढिंढोरा पीट अपनी पीठ अपने से थपथपा रही है। लेकिन चार साल में पूरे प्रदेष में एक भी कल कारखाने नहीं लगाये गये और न ही बंद पड़े कारखानों को चालू करने की कोषिष की गयी। जनता इनकी कथनी और करनी के अंतर को समझ चुकी है। लोग हमारी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उरनके साथ खड़े हों और आम आदमी की लड़ाई लड़ कर उनका हक दिलायें। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर, सालिक यादव, मोहन राजभर, अरविंद राजभर, भोला यादव, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment