.

.

.

.
.

शबाना बोली वी वांट यूनिवर्सिटी

अभियान से जुड़े लोगों ने सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी विश्वविद्यालय के समर्थन में खुलकर उतर आई है। उन्होंने न केवल वी वांट युनिवर्सिटी के नारे लगाये बल्कि लोगों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को सरकार तक पहुंचाएंगी। शबाना ने विकास व युवाओं की प्रगति के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना को जरूरी बताया। 
बता दें कि शबाना आजमी के जनपद आगमन की सूचना पर विश्वविद्यालय अभियान से जुड़े लोगों ने शुक्रवार की रात मेंजवा जाकर उनसे मुलाकात की थी। लोगों ने मुख्यमं़त्री को संबोधित ज्ञापन भी अभिनेत्री को सौंपा था। लोगों को सुनने के बाद शबाना आजमी ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। इस मुद्दे पर जिले के लोगों के साथ खड़ी है। डीएवी पीजी कालेज के चीफ प्राक्टर डा. सुजीत भूषण ने कहा कि प्रत्येक जनपदवासी विश्वविद्यालय की मांग से जुड़ जुका है। शबाना जी के समर्थन से हमारा हौसला बढ़ा है। हमें उम्मीद है कि जिले के मंत्री भी इस भावना से अवगत होंगे और जनपद में विश्वविद्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रतिनिधिमंडल में डा. शिवानंद यादव, नजीर अहमद मंसूरी, इसरार अहमद, डा. राजीव श्रीवास्तव, सचिन सिंह, राहुल मिश्र, प्रमोद सोनकर आदि शामिल थे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment