.

.

.

.
.

आजमगढ़: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनज़र वाहन चेकिंग अभियान चलेगा

आजमगढ़: नवागत पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा ने आज प्रेस से बात करते हुए कहा की आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनज़र जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा की इस अभियान में दो पहिया वाहन के अलावा चारपहिया वाहनो पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने इस अभियान के दौरान वाहन के कागजात के साथ ही वैध और अवैध असलहों की चेकिंग पर पूरा जोर देते हुए बताया की वैध असलहों के दुरूपयोग पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध नीली बत्ती लगी लग्जरी गाड़ियों पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस कप्तान ने कहा कि जिला प्रशासन, आरटीओ और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अगर किसी तरह की मदद की जरूरत है तो वह किसी भी समय उनके मोबाइल पर या कार्यालय में आकर सीधा संपर्क कर सकते हैं. एसपी ने बताया की  स्थानीय स्तर के दो पक्षों के विवाद में एनसीआर दर्ज कर पाबंद करने की परिपाटी में बदलाव किया जायेगा  और पीड़ित पक्ष को चिन्हित कर ही कार्यवाही की जाएगी।चलेगा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment