.

.

.

.
.

बैडमिंटन: आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने बनाई फाइनल में जगह

आजमगढ़। आराजीबाग स्थित सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले जा रहे डा. जीसी मेमोरियल इंटर स्कूल बैडमिंटन चौम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बोलबाला रहा। टीम ने चौम्पियनशिप के फाइनल में अपन जगह बना ली। दूसरे दिन खेले गए मैच में कक्षा छह से आठ तक बालिका ग्रुप में प्रतिभा निकेतन स्कूल की करिश्मा चौरसिया एवं चिल्ड्रेन कालेज (सीबीएसइ) बोर्ड की शिवांगी गौड ने फाइनल मे प्रवेश किया। कक्षा नौ से 12 के बालिका ग्रुप में सेंट जेवियर्स की तनवी सोनी एवं आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की स्वाति पाठक ने फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के कक्षा छह से कक्षा आठ ग्रुप में शांति निकेतन स्कूल के अश्विन पटेल एवं केंद्रीय विद्यालय के आलोक सिंह ने फाइनल मे प्रवेश किया। कक्षा नौ से कक्षा 12 के बालक ग्रुप में हरदेव कृषक इंटर कालेज मुबारक के अजीत विश्वकर्मा ने रोमांचक मैच में नेशनल इंटर कालेज मोहमदाबाद के मो. आसिफ को 26-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिसका मुकाबला चिलड्रेन कालेज के आशुतोष से होगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथ डीडीसी ऋतु सूहास का बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिहं एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहशन ख्वाजा व सचिव शक्ति शर्मा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। डीडीसी ने डा. जीसी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उसके बाद खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया जबकि डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि को डा. स्वास्ति सिह व डा. एके सिंह ने टूर्नामेंट का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment