.

आजमगढ़ के सत्येंद्र उपाध्याय राष्ट्रीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश की स्कूली टीम के प्रबंधक नामित



शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिला बैडमिंटन संघ ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया


आजमगढ़: सागर , मध्यप्रदेश में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता (अंडर-14) हेतु आजमगढ़ के सत्येंद्र उपाध्याय को उत्तर प्रदेश स्कूली बैडमिंटन टीम का प्रबंधक नामित किया गया है l ज्ञातव्य है कि श्री सत्येंद्र उपाध्याय बेसिक शिक्षा परिषद आजमगढ़ के तहबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दासुपट्टी में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के भी स्टेट अंपायर एवं प्रदेशीय स्कूली बैडमिंटन टीम में भी विभिन्न दायित्व में अपनी सेवाएं देते रहते हैं l राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम अयोध्या के "बाबा भीम राव आंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश, अयोध्या " से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। टीम में सम्मिलित टीम मैनेजर के रूप में सतेन्द्र उपाध्याय (आजमगढ़) कोच बालक वर्ग अतुल कुमार (हरदोई) , कोच बालिका वर्ग मुनिता पाल (बुलंदशहर), के साथ बालक वर्ग के खिलाड़ी अभिराज सैफई,रोहनराज अयोध्या,आयुष लखनऊ,वर्चस्व लखनऊ,वर्धनराज मुरादाबाद हैं। बालिका वर्ग में सारा अली लखनऊ, आंशिक गोरखपुर, आंशिक मिश्रा अयोध्या, काव्या दुबे अयोध्या, तनु पल अयोध्या, शामिल हैl सत्येंद्र उपाध्याय की इस उपलब्धि पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ मंडल मनोज कुमार मिश्रा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर व्यास देव, सत्येंद्र राय के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत अजेंद्र राय के साथ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय, सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, पुनीत राय, मनीष रतन अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, पवन पांडे, शिक्षक क्रांति राय, राजीव त्रिपाठी, अनूप राय आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी हैl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment