.

आज़मगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, युवक की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल


तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मारी

आजमगढ़: जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हुए। जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और पुलिस मौके पर पहुची। घायलों को अस्पताल भेजा। जिनमें 4 कई हालत गंभीर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा अहरौला थाना क्षेत्र के समशाबाद गांव के पास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 207 पर सुबह करीब सात बजे हुआ। राजस्थान से यात्रियों को लेकर बलिया जा रही प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी खड़ी थी । कुछ यात्री लघुशंका के लिए उतरे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस डिवाइडर से टकराकर काफ़ी दूर तक घसीटती चली गई। हादसे में बस में सवार दीपक चौहान पुत्र रामसूरत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो बलिया, आजमगढ़ के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम और अहरौला पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को सीएचसी अहरौला में उपचार के लिए भेजा गया। घायलों में संतोष कुमार पुत्र उमाशंकर सिंह, थाना सिकंदरपुर, बलिया, राहुल यादव पुत्र सर्वेंद्र यादव, बलिया, नसीम पुत्र असरद अली, मड़या बुजुर्ग, गाजीपुर और मुक्खु पुत्र रामप्रीत यादव, कमालगढ़, मऊ समेत छह यात्री शामिल है प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment