.

आजमगढ़:24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला बदमाश घायल,गिरफ्तार


25000 का इनामी है घायल हिस्ट्रीशीटर ,अवैध असलहा व कारतूस बरामद,एक फरार हुआ

आजमगढ़: बीते 24 घंटे के भीतर आजमगढ़ पुलिस ने दूसरी मुठभेड़ को अंजाम देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। करीब डेढ़ माह पूर्व माहुल बाजार में एक क्लिनिक के डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले 25 हज़ार के इनामी बदमाश से अहरौला थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए हैं। थाना अहरौला पुलिस द्वारा बीती रात्रि रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास 25 हज़ार इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने महलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरा अभियुक्त अंगद यादव अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी ग्राम कोर्राघाटमपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा , कारतूस व ₹540 नकद बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व बीते 1 नवंबर 2025 को वादी डॉ. बीरेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय श्री नेवाज प्रजापति, निवासी ग्राम समसल्लीपुर (माहुल बाजार स्थित नवनीत क्लिनिक) द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि अभियुक्तों ने क्लिनिक पर पहुंचकर कनपटी पर असलहा लगाकर ₹2 लाख की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर डॉक्टर के सिर पर असलहे की मुठिया से वार किया। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी, धमकी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लगातार फरार होने चलते SSP ने 25 हज़ार का इनाम घोषित भी किया था
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि डॉक्टर द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद वह गिरफ्तारी के भय से फरार था और पकड़े जाने से बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment