.

आजमगढ़: चुनाव जीतने का बीजेपी का हथकंडा है SIR - धर्मेंद्र यादव,सांसद


बोले सांसद 2027 में जवाब देगी जनता, SIR में आ रही दिक्कतों पर डीएम से मिले

आजमगढ़: जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने जिले के डीएम रविंद्र कुमार से मुलाकात कर SIR को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि किसी तरह की समस्या नहीं होगी। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कुछ जगह पर ब्लॉक लेवल ऑफिसर भेदभाव कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं। कई जगह पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं जिनको लेकर जिले के डीएम से चर्चा की गई है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि 9 दिसंबर को जो ड्राफ्ट आएगा। उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 2 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान की खेसारी लाल यादव जैसा हस्र आने वाले समय में अखिलेश यादव का होगा। इस सवाल के जवाब पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह बड़बोले लोग हैं। ब्रह्मा को चुनौती देने वाले लोग हैं ऐसे लोगों को हम जवाब नहीं देंगे। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हमें पूरा यकीन है कि वर्ष 2024 से इसकी शुरुआत हो गई है और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखने लगेगा। प्रदेश की जनता अत्याचार शोषण सामंतवाद बुलडोजर भेदभाव इन सब से थक चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब जनता जरूर देगी। इसके साथ ही सपा सांसद ने यह बात भी कहीं की भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जो भी वायदे किए थे एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। ऐसे में जनता भलीभांति समझ चुकी है। वहीं SIR के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए यह हथकंडा अपनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधि मंडल में सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, सपा प्रवक्ता विवेक सिंह, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment