.

आजमगढ़: सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल में बाल दिवस पर हुआ भव्य आयोजन





प० नेहरू के जीवन और देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला

आजमगढ़: आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती को बाल दिवस के रूप में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना सभा में चेयरपर्सन श्रीमती तरन्नुम खानम द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। जिसमें श्रीमती तरन्नुम खानम के साथ प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह एवं सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सुबह की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं द्वारा पं० जवाहर लाल नेहरू जी जन्मदिवस के अवसर पर भाषण तथा गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं०. प्रधानमंत्री रख० जवाहर लाल नेहरू के जीवन और उनके देश के प्रति किये गए कार्यों एवं योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे Fun Games, Hand Writing Competition (Hindi & English), Show your Talent के अन्तर्गत Dancing. Singing. Drawing और रोल मॉडलिंग आदि कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को केक वितरण किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment